बॉलीवुड मूवी में रेलवे स्टेशनों की शूटिंग के लिए मेकर्स को देने होते है इतने ज्यादा रुपए

बॉलीवुड की अधिकांश फिल्मों में ट्रेन की सवारी और रेलवे स्टेशनों का सीन दिख जाता है। कई ऐसे स्टेशन देखने को भी मिल जाता है जो शायद हम वहां तक पहुंच नहीं पाते. पर क्या कभी भी आपके मन में यह ख्याल आया कि क्या रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करने के लिए रेलवे पैसे लेता है या नहीं? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि रेलवे फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म में फिर से पैसे लेता है या नहीं?

आपको बता दें फिल्म में थोड़ी देर की शूटिंग के लिए रेलवे फिल्म मेकर्स से लाखों रुपए चार्ज करता है. रेलवे ने फिल्मों की शूटिंग को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को तीन हिस्सों में बांटा है. जिसमें ए वन में हर दिन की फीस एक लाख रुपये, बी वन और बी टू वाले स्टेशनों के लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स को ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों की जरूरत है तो इसके लिए उन्हें केवल एक दिन के लिए ही रेलवे को करीब 50 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. 

वहीं अगर शूटिंग के लिए किसी मालगाड़ी सीन में यूज किया जाता है तो कम से कम 200 किलोमीटर का चार्ज मेकर्स को रेलवे को देना होता है. साथ ही इसमें एक आश्चर्य की बात यह है कि चाहे कोई शूटिंग के लिए एक किलोमीटर तक ही इस्तेमाल क्यों न करें उन्हें भी शुल्क पूरा देना होता है. मेकर्स से 426600 प्रतिदिन की दर से रेलवे चार्ज लेती है.

अगर किसी फिल्म या वेब सीरीज या किसी टीवी सीरियल्स की शूटिंग के दौरान अगर ट्रेन रोकी जाती है तो उसका भी भुगतान करना होता है. खबरों के मुताबिक उसके लिए 900 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है. 

हालांकि फिल्मों में दिखाए जाने वाले रेलवे स्टेशन या ट्रेन के हिस्से की शूटिंग असली रेलवे स्टेशन के अलावा फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों में भी होती है.


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


इन 3 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, जरूर जानें