NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ब्रिटेन में महिला टीचर ने घोड़े के साथ वीडियो फिल्माना पड़ा भरी, वायरल होते ही गई नौकरी

ब्रिटेन में एक महिला टीचर अपने एक वीडियो को लेकर इन दिनों चर्चा में है। इस महिला टीचर ने एक घोड़े के साथ ऐसा वीडियो फिल्माया और इस वीडियो के वायरल होते ही लोग महिला की आलोचना करने लगे। इसके बाद जब यह वीडियो महिला के स्कूल मैनेजमेंट तक पहुंचा, तो उस महिला को नौकरी से भी निकाल दिया गया। इतना ही नहीं कुछ संगठनों ने उस महिला के ऊपर केस भी कर दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर की है। एक्सप्रेस डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के एक स्कूल में पढ़ाने वाली इस महिला का नाम सारा मोल्ड्स है। इस महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि महिला एक घोड़े को लात मार रही है। वह महिला एक कार्यक्रम में गई हुई थीं, इसी कार्यक्रम के दौरान वह एक सफेद रंग वाले घोड़े के पास पहुंची थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम में कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे। इसी दौरान वह महिला टीचर घोड़े के पास गई और उस घोड़े को लात मारने लगी, इस पूरी घटना को एक वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उस महिला को पता था कि इस घटना को रिकॉर्ड किया जा रहा है फिर भी वह घोड़े के साथ गलत व्यवहार कर रही थीं। इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

बताया गया है कि घटना के कुछ दिन बाद ही यह वायरल वीडियो महिला के स्कूल मैनेजमेंट तक भी पहुंच गया। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने एक मीटिंग बुलाई और फैसला लिया कि महिला को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। वही दुनिया के सबसे बड़े घुड़सवारी युवा संगठन ने भी महिला की इस हरकत की आलोचना की है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


पति की आपत्ति के बावजूद महिलाओ को सिजेरियन प्रसव की इजाज़त, चीन में अधिकार देने की तैयारी