ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे चार लोग कोरोना संक्रमित, कराया गया भर्ती

ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चारों लोगों को एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में 44 और 24 वर्षीय दो पुरुष है। इनके अलावे 31 वर्षीय एक महिला भी है और पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है।

कोरोना संक्रमितों को बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सैंपल सोमवार को लिए जाएंगे। बता दें, अब तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

आंध्र प्रदेश में भी रविवार को ओमीक्रोन वैरिएंट के दो और मामले सामने आए हैं। जिसके बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। जन स्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित पाए गए दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं। बयान के अनुसार, 48 वर्षीय एक व्यक्ति 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद पहुंचा था और वहां से वह ओंगोल गया था। 20 दिसंबर को जांच में वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया था। उसके सैंपल हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट में उसे 25 दिंसबर को ओमीक्रोन से संक्रमित बताया गया था।

बयान के मुताबिक, 51 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ब्रिटेन से 18 दिसंबर को बेंगलुरु पहुंचा था और कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उसके सैंपल सीसीएबी के पास भेजे गए थे। जांच में सामने आया कि वह ओमीक्रॉन से संक्रमित है। जनस्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार, दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं तथा वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेशन में हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई है और वो संक्रमित नहीं है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


IND vs SA : विराट कोहली ने टॉस जीतकर रचा इतिहास, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तोड़ा रिकॉर्ड