भाजपा ने शुरू किया चंदा जुटाने का अभियान, पीएम मोदी ने भी किया दान, ट्वीट कर लोगो से की अपील

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चंदा जुटाने का अभियान को शुरू किया है, इस अभियान का लक्ष्य अपने सदस्यों और अन्य लोगों के छोटे-छोटे योगदानों से धनराशि इकट्ठा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने इस अभियान के तहत दान किया और सभी कार्यकर्ताओं और लोगो से इसमें योगदान करने की अपील की।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि, ”मैंने भारतीय जनता पार्टी के कोष के लिए एक हजार रुपए दान किया हैं। हमेशा राष्ट्र को पहले रखने का हमारा आदर्श और हमारे कैडर द्वारा आजीवन निस्वार्थ सेवा की संस्कृति आपके सूक्ष्म दान से और मजबूत होगी। बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद करें। भारत को मजबूत बनाने में मदद करें।

नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा कि, ”मैंने नमो ऐप के ‘डोनेशन’ मॉड्यूल का इस्तेमाल कर बीजेपी को मजबूत करने की दिशा में अपना विनम्र योगदान दिया है । रेफरल कोड का उपयोग करके, आप इस जन आंदोलन में मित्रों और परिवार को भी जोड़ सकते हैं और भाजपा को निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने के लिए सशक्त बना सकते हैं।” उन्होंने कहा कि पार्टी के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक यानि 11 फरवरी तक यह अभियान चलेगा।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


विराट कोहली ने ’83’ फिल्म देखने के बाद ऐसे दिया अपना रिएक्शन, कही ये बड़ी बात