भारतीय रेल नेटवर्क से जनवरी में जुड़ जाएगा नेपाल, जयनगर-जनकपुर रेल सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी

जनवरी 2022 में भारत और नेपाल के बीच रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयनगर से बर्दीबास ट्रैक के कुर्था स्टेशन तक रेल सेवा की शुरुआत होगी। जयनगर से बर्दीबास तक 68 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में भारतीय रेलवे जुटा हुआ है।

68 किलोमीटर का है ट्रैक
जयनगर बर्दीबास प्रोजेक्ट पर काम तीन भाग में बांटकर किया जा रहा है। जयनगर से लेकर कुर्था, कुर्था से लेकर बिजलपुरा और बिजलपुरा से लेकर बर्दीबास। जयनगर से बर्दीबास रेलवे रूट में कुल आठ रेलवे स्टेशन और छह हाल्ट शामिल होंगे। रेल अधिकारियों के अनुसार जयनगर से कुर्था तक का लगभग सब काम पूरा हो चुका है और जनवरी 2022 से इस ट्रैक पर रेल सेवा शुरू की जा सकती है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि जयनगर से कुर्था लाइन को बहुत पहले पूरा कर लिया गया। सितंबर 2020 में कोंकण रेलवे ने नेपाल सरकार को कम से कम 10 डेमू ट्रेन के कोच सौंप दिए थे। मगर कई कारणों की वजह से अब तक रेल सेवा को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।

जल्द ही बर्दीबास भी रेल से जुड़ेगा
राजेश ने बताया है कि नेपाल सरकार ने जयनगर से कुर्था के बीच पांच कोच वाली दो डेमू ट्रेन चलाने की इच्छा जताई है। यह भी बताया है कि कुर्था और बिजलपुरा के बीच सिग्नलिंग और ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा किया जा चुका है। जयनगर से कुर्था के बीच रेल सेवा शुरू होने के बाद विशेषज्ञों की एक टीम कुर्था-बिजलपुरा रूट पर स्पीडी ट्रायल करेगी। इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में बिजलपुरा से बर्दीबास तक 17 किलोमीटर का काम पूरा किया जाएगा।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


इमरान खान ने कहा इस सेक्टर में भारत से पीछे रह गया पाकिस्तान, दी भारत की मिसाल