भारत से ब्रह्मोस खरीद रहा फिलीपींस, साउथ चाइना सी में कम होगी चीन की दबदबा!
भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल प्रणाली के लिए फिलीपींस पहला विदेशी ग्राहक बनने को तैयार है। फिलीपींस सरकार ने शुरू में 410 करोड़ रुपये का पेमेंट ब्रह्मोस मिसाइल के लिए किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस डील में देरी हो रही थी।
दिसंबर 2019 से चल रही है बात
इस महीने की शुरुआत में फिलीपींस नौसेना ने अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत हैदराबाद में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की उत्पादन इकाई का दौरा किया था। जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन कॉम्प्लेक्स इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और मैकेनिकल सिस्टम को असेंबल किया जाता है।
दिसंबर 2019 में ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम खरीदने वाला पहला देश बनने के लिए फिलीपींस तैयार है। 2021 की शुरुआत में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की प्रस्तावित यात्रा के दौरान दोनों देश एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार थे, मगर महामारी की वजह से इसमें दिक्कतें आईं।
2025 तक 5 अरब डॉलर का रक्षा निर्यात लक्ष्य
भारत ने फिलीपींस को रक्षा खरीद के लिए 100 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट की पेशकश की थी। भारत हाल के कुछ वर्षों में थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ बात कर रहा है ताकि उन्हें ब्रह्मोस के जमीन और समुद्र आधारित संस्करण को बेचे जा सकें। भारत ने 2025 तक 5 अरब डॉलर का रक्षा निर्यात हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, जानिए किन कारणों से मरीज़ की गई जान