माल्या और नीरव की संपत्तियां बेचकर कितनी रिकवरी हुई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी जानकारी

देश के बैंको को ठग कर विदेशो में आराम की जिंदगी फार्मा रहे शराब कारोबारी विजय माल्य और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी को देश का हर नागरिक जनता है। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में यह जानकारी दी कि देश के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके भागे शराब कारोबारी विजय माल्य और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी से अब तक कुल 13,109 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंकों ने अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टरों की संपत्ति को बेचकर यह रकम को रिकवर करने की कोशिश की है। इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ही इस रिकवरी के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन अब वित्त मंत्री की ओर से संसद को यह जानकारी आधिकारिक रूप से दी गई है।

विजय माल्या पर देश के कई बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का लोन लेकर उन्हें न चुकाने का आरोप है। इसके अलावा पीएनबी समेत कई अन्य बैंकों से हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है। अभी भी इन कारोबारियों से तक़रीबन 9000 करोड़ रुपये की रिकवरी करनी बाकि है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


अमेरिका से टकराव हुआ तो नहीं डरेगा चीन, विदेश मंत्री वांग यी ने दिया जवाब