मुकेश अंबानी ने इस देश में खरीदा एंटीलिया से भी शानदार महल, पहली दिवाली वहीं मनाई

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी अब अपनी परिवार के साथ लंदन में भी एक ठिकाना बनाने जा रहे हैं। हमारे सहयोगी अखबार मिडडे की खबर के मुताबिक देश का सबसे अमीर परिवार UK जा रहा है। सूत्रों की माने तो मिडडे ने खबर दी है कि अंबानी परिवार बकिंघमशायर स्टॉक पार्क में 300 एकड़ क्‍लब में बसने जा रहे है। इस मकान को मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में इसी साल खरीद है।

कैसा है लंदन का आशियाना

इस आशियाना मेंशन में 49 बेडरूम हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मेंशन में अत्‍याधुनिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान 4 लाख वर्ग फुट के अल्टामाउंट रोड स्थित एंटीलिया में कैद रहने के बाद परिवार को लगा कि एक और घर होना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान परिवार ने जामनगर में भी काफी वक़्त गुजारा। जामनगर में उनकी आयल रिफायनरी है, जो दुनिया में सबसे बड़ी रिफायनरी है।

स्‍टोक पार्क डील फाइनल

एक सूत्र ने कहा कि अंबानी परिवार लॉकडाउन के बाद एक ऐसी प्रॉपर्टी चाहती थी जो खुली-खुली हो। मुंबई में स्थित बिल्डिंग जैसी नहीं। इसलिए बीते साल से इसकी तलाश शुरू हो गई थी। स्‍टोक पार्क डील फाइनल होने के बाद अगस्‍त से उसका रेनोवेशन चल रहा था। मिडडे ने रिलायंस कंपनी से ईमेल के जरिए खबर पर रिएक्‍शन मांगा था लेकिन प्रवक्‍ता ने कमेंट करने से इनकार कर दिया।

अप्रैल में UK Mansion में रहने जाएंगे

बताया जा रहा है कि इस बार अंबानी परिवार ने दिवाली भी नए घर में मनाई है। इसके बाद वह मुंबई वापस लौट आएंगे और अप्रैल 2022 में UK मेन्शन में रहने के लिए चले जाएंगे। इस घर में परिवार ने मंदिर भी स्‍थापित कर लिया है। वहां मुंबई से दो पुजारी भी बुलाए जाएंगे। यह मंदिर हूबहू मुंबई वाले जैसा है जिसमे गणेश जी की मूर्ति मार्बल की बनी हुई है और राधा कृष्‍ण व हनुमान की प्रतिमा राजस्‍थानी कलाकारी में बनी हुई है।