राजनाथ सिंह चीन को चेताया, कहा- भारत पहले किसी पर आक्रमण नहीं करता, लेकिन बाद में छोड़ता भी नहीं है

पूर्वी लद्दाख से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है जिसने कभी कोई आक्रमण नहीं किया किंतु उकसाने या धमकाने पर वह मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस क्षेत्र की अपनी यात्रा के दूसरे दिन एक अग्रिम चौकी पर सैनिकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत पड़ोसी देशों के साथ संवाद के जरिए मुद्दों का समाधान करना चाहता है लेकिन देश की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

लेह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की मान्यता रही है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है तो हम अपने पड़ोसी से क्यों संघर्ष करेंगे? हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं और हम विश्व में शांति चाहते हैं। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं एक जगह बोल रहा था कि वो सैंकड़ों वर्षों से हमारा पड़ोसी देश है और सैंकड़ों वर्षों तक पड़ोसी रहेगा। क्या एक दूसरे पर गोली चलाकर समस्या का समाधान हो सकता है? क्या मिल-बैठकर बातचीत के द्वारा समाधान नहीं निकल सकता? मुझे विश्वास है कि कभी ना कभी सद्बुद्धि आएगी।

भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने दुनिया के किसी देश पर ना तो कभी आक्रमण किया, ना एक इंच जमीन पर कभी कब्जा किया। भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है। हम समस्या का समाधान चाहते हैं।