NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी शीघ्र पूर्णता के लिए लक्षित: गडकरी

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय राजमार्ग अभूतपूर्व गति से विकसित हो रहे हैं।

कई ट्वीट की एक श्रृंखला में उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी परियोजना ~93 प्रतिशत प्रगति के साथ पूर्णता के निकट है तथा यह जनवरी, 2022 में, तीन महीने पहले ही पूर्णता के लिए लक्षित है।

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी जो उत्‍तर प्रदेश/हरियाणा सीमा (बागपत) से आरंभ होता है तथा रोहना में समाप्‍त होता है, उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करते हुए कि दिल्‍ली ट्रैफिक बाईपास हो जाए, उत्‍तर प्रदेश से राजस्‍थान सीमा तक बरास्‍ते हरियाणा निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराएगा।

गडकरी ने जानकारी दी कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी राष्‍ट्रीय राजमार्ग – 44 से भी गुजरता है, जिससे चंडीगढ तथा दिल्‍ली के यात्रियों को सीधी पहुंच उपलब्‍ध हो सकेगी।