रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
बुधवार को विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों पर अपनी राय रखी। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के साथ मेरी कोई अनबन नहीं चल रही है। मैं ये बात कहते-कहते थक चूका हूँ। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे दी गई थी। अब उनके पास सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं। करीब एक महीने पहले रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी सौंप दी गई थी।
विराट कोहली ने कहा कि,उनके और रोहित के बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है। वे दो साल से यही कहते आ रहे है कि रोहित और उनके बीच में कुछ नहीं है। वे सफाई देकर थक चुके है। वे जो भी चाहेंगे और करेंगे, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा।’ उन्होंन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित के बाहर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम उन्हें टेस्ट सीरीज में बहुत मिस करेगी। गौरतलब है कि पहले ये खबरें आ रही थी कि विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। मगर अब विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन खबरों को खारिज कर दिया है।
वनडे टीम से कप्तानी वापस लेने पर विराट ने कहा कि सिलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले उनसे संपर्क किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने उनसे टेस्ट टीम की चर्चा की और फिर मीटिंग खत्म करने से पहले उन्हें बताया गया कि वे वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने आगे कहा की उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं थी। मगर उन्हें पहले इस बात कि कोई जानकारी नहीं दी गई थी।’ लिमिटेड ओवरों के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल पर विराट ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा ईमानदार रहे है।