लखीमपुर कांड को लेकर बेटे पर पूछे गए सवाल पर भड़के अजय मिश्रा टेनी, पत्रकारों को दी गालियां

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं। अजय मिश्रा से पत्रकारों ने लखीमपुर कांड में उनके बेटे आशीष मिश्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही भड़क गए और पत्रकारों को गलियां तक दे डाली। उन्होंने मौके पर मौजूद एक टीवी पत्रकार के हाथों से उसका माइक झपट लिया और उसे फोन बंद करने के लिए कहा। अजय मिश्रा ने यह भी कहा कि एक बेकसूर को इस मामले में फंसाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मंत्री अजय मिश्रा से उनके बेटे पर लगाई गई धाराओं को लेकर एक सवाल पूछा था। इस पर मंत्री महोदय भड़क गए और पत्रकार से माइक को झपट लिया। वह यही नहीं रुके बल्कि गालियां देते हुए पत्रकार को फोन बंद करने के लिए भी कहा। पत्रकारों से मंत्री की तीखी बहस भी हुई। उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि आखिर मुझसे क्या जानना चाहते हो? एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे जाकर पूछो…चार्जशीट लग गई क्या?

इसके बाद वह पत्रकार को वह मारने के लिए भी दौड़ते हैं। मंत्री जी का यह ‘कारनामा’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड की एसआईटी रिपोर्ट मंगलवार को ही सामने आई है, जिसमें पुरे मामले को कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश बताया गया है। इसके साथ ही आशीश मिश्रा और कुछ अन्य लोगों पर गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


लखीमपुर हिंसा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से मांगा जवाब, बोले- “अजय मिश्रा को…”