लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले- “फेवरेट बुलडोजर को…”
आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोग यह दावा करते हैं कि उन्होंने यूपी को नंबर वन बना दिया है, असल में वह सूबे को कस्टडी में मौत, भुखमरी, किसान आत्महत्या, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचने और जिंदा गाय को दफन करने के मामले में नंबर वन तक ले गए हैं। उन्होंने कहा, क्या कोई यह सोच सकता है कि जिंदा गाय को दफन किया जा सकता है?
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सवाल दागते हुए कहा कि कौन से क्षेत्र में यूपी नंबर वन है? यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज और डूइंग क्राइम है। सड़कों की हालत देखिए. अगर आप उद्धाटन के वक्त नई बनी सड़क पर नारियल फोड़ेंगे तो नारियल नहीं बल्कि सड़क टूट जाएगी।
साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोला और कहा, मोदी सरकार को उन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह कब अपने फेवरेट बुलडोजर को लखीमपुर खीरी ले जा रहे हैं।
जानिए किन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं बेहद भाग्यशाली