NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वाइस एडमिरल दासगुप्ता ने मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान का किया दौरा

पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएमने 14 से 16 मार्च 2022 तक मुंबई का दौरा किया।

पश्चिमी नौसेना कमान पहुंच कर एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने नौसेना गोदी (मुंबई) के गौरव स्तंभ पर माल्यार्पण किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस के बाद उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी के साथ बैठक की।

पश्चिमी और पूर्वी नौसेना कमानों की जिम्मेदारी का संयुक्त क्षेत्र भारतीय भू-भाग का लगभग दस गुना है। दोनों कमांडर-इन-चीफ ने भारत की समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में परिचालन महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।