शहनाज गिल-दिलजीत दोसांझ की ‘हौंसला रख’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म, तोड़े कई रिकॉर्ड
शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘हौसला रख’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने बंपर ओपनिंग करते हुए सभी पंजाबी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपको बता दें, ‘हौसला रख’ ने बॉक्स ऑफिस पर केवल तीन दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 17.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दिलजीत दोसांझ ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फ़िल्म की कमाई के आंकड़े भी बताए गए हैं।
दशहरे पर रिलीज हुई इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.15 करोड़ रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.85 करोड़ की कमाई करते हुए रविवार यानी तीसरे दिन बढ़कर 6.50 करोड़ रुपये हो गई।
फिल्म में पहली बार शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले भी शहनाज के फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली और ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिनेत्री ने अपने फैंस को मायूस नहीं किया।
वहीं, दिलजीत के साथ शहनाज की यह पहली फिल्म है। कोरोना काल में इस फिल्म की शानदार कमाई से शहनाज की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फ़िल्म में अगर शहनाज की अभिनय की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। फिलहाल इन दिनों शहनाज गिल अपने अपकमिंग गाने ‘हैबिट’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।