NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी ने बदल दिया एक और रेलवे स्टेशन का नाम, ट्वीट कर दी नए नाम की जानकारी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। दरअसल सीएम योगी ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब इस रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के ज़रिए दी है।

गौरतलब है कि अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 18 जून, 1858 को ग्वालियर में ब्रिटिश सेना से युद्ध में शहीद हो गयी थीं। अब उनकी याद में योगी सरकार ने स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने का फैसला किया है।

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया, ‘‘इसके लिये पहले स्टेशन के नाम का कोड बनाकर उसे सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। उसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जायेगा.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर ट्वीट किया है, ” उत्तर प्रदेश का ‘झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।”


योगी सरकार ने इससे पहले भी तीन प्रमुख स्थानों के रेलवे स्टेशन का नाम बदला है। जैसे इलाहाबाद का प्रयागराज, मुगलसराय का दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सीएम योगी ने बदल दिया एक और रेलवे स्टेशन का नाम, ट्वीट कर दी नए नाम की जानकारी