सैफ अली खान ने पूरी की फिल्म  ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग, अगले साल होगी रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की आने वाली फिल्म आदिपुरुष में सैफ लंकेश की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। सैफ ने इस फ़िल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फ़िल्म के निर्देशन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सैफ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। सैफ की केक काटते हुए और अपनी टीम के साथ जश्न मनाते हुए फोटोज इंटरनेट वायरल हो रही हैं। इससे पहले सैफ ने ओम राउत की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में भी खलनायक की भूमिका निभाई थीं।

निर्देशक ओम राउत ने सैफ अली खान की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपके साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया सैफ अली खान।

फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार प्रभास निभा रहे हैं। सीता के किरदार के लिए एक्ट्रेस कृति सैनन को चुना गया है। फिल्म में लक्ष्मण को लेकर काफी लंबे समय से चल रही तलाश अब खत्म हो चुकी है। अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते के गुरुवार यानी 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने जा रही है। इसी दिन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की निर्देशक आनंद एल राय के साथ बन रही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ भी रिलीज होगी। प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान के साथ मिल रही इस राम कथा को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

निर्देशक ओम राउत इस बार हॉलीवुड फिल्मों ‘अवतार’ और ‘स्टार वार्स’ जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तकनीशियन इस फिल्म में ला रहे हैं। ओम राउत की पिछली फिल्म ‘तानाजी’ पिछले साल की हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया गया है और इस फ़िल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है।