01 अप्रैल 2022 राशिफल: आज क्या कहती है आपकी राशि, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

आज सूर्योदय के समय चन्द्रमा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र व मीन राशि में है।बुध अभी गुरु के साथ कुम्भ में है।।शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। सूर्य व चन्द्रमा आज एकसाथ मीन में रहेंगे। आज चन्द्रमा मीन व तुला राशि के जातकों को लाभ देंगे। मेष व मकर के जातक जॉब में सफलता की प्राप्ति करेंगे। मीन व कर्क राशि के लोग राजनीति में सफल रहेंगे।

आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं।

1. मेष राशि
आज परिवार वालों की सलाह आपके लिये फायदेमंद होगी। आज आपका कोई खास दोस्त आपसे आर्थिक मदद के लिए कहेगा। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। आज आपको आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। रोजगार के लिये आपको उचित अवसर मिलेंगे । पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।

2. वृष राशि
वृष राशि के लोग आज खुद को थोड़ा आलस्य महसूस कर सकते हैं लेकिन, खुद को फुर्तीला रखें तभी आपका काम बनेंगे। आज धनु राशि वाला कोई व्यक्ति आपके समक्ष प्रस्ताव पेश करेगा, लेकिन उसके बहकावे में न आए। शाम से लेकर रात तक किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आज सेहत के प्रति भी थोड़ा सचेत रहें वरना दिक्कत हो सकती है।

3. मिथुन राशि
आज व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही ना बरतें। मित्रों से लाभ मिलेगा। धन के अनायास व्यय के प्रति सचेत रहें। जॉब परिवर्तन सम्बन्धी निर्णय लेने में गलती कर सकते हैं। नीला व हरा रंग शुभ है।

4. कर्क राशि
सूर्य व चन्द्रमा नवम रहकर लाभान्वित करेंगे। हरा व नीला रंग शुभ है। विष्णु जी की पूजा करते रहें।आज आपका आत्मबल बहुत कार्य करेगा। धन का व्यय धार्मिक कार्यों में होगा।

5. सिंह राशि
जॉब में रुका कार्य पूर्ण होगा। शनि के द्रव्य तिल का दान करें। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। नारंगी व पीला रंग शुभ है। राजनीति में सफलता मिलेगी। श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें।

6. कन्या राशि
आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन उन्हें इस मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी मिलेगा। काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव का कारण बन सकते हैं।

7. तुला राशि
आज आपको प्रोजेक्ट के काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. जो आगे की सफलता के लिए भी मददगार साबित होगा। ऑफिस के काम में दूसरों की राय लेने से बचें। आपकी मेहनत आज आपके जीवन में सफलता के रंग भर देगी। घर में आज किसी नए मेहमान के आने की भी संभावना है।

8. वृश्चिक राशि

आज मीन राशि में चंद्रमा है। आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है। आपके गृहस्थ जीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण होगा । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा । बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. दफ्तर में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा । अपना अधूरा काम आसानी से पूरा कर सकेंगे । मित्रों से मुलाकात होगी और महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे । धन लाभ होगा । रुके हुए काम पूरे होंगे । निवेश की कोई बड़ी योजना बना सकते हैं ।

9. धनु राशि

आज आपको किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा और आप हाथ में लिए गए कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। आज आपको आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। यात्राएं हो सकती हैं।

10. मकर राशि
आज रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। बच्चों के बेहतर करियर के लिए आज आप किसी से सलाह लेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों को आज शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा। साथ ही लोगों का आना जाना लगा रहेगा। आज रुका हुआ कोई घरेलू कार्य भाई की मदद से पूरा हो जायेगा।

11. कुंभ राशि
आज इसी राशि से द्वितीय सूर्य, चन्द्रमा व गुरु तथा शनि द्वादश रहेंगे। हनुमान जी की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। नीला व हरा रंग शुभ है। जॉब व व्यवसाय में उन्नति है। मूंग व गुड़ का दान करें।

12. मीन राशि
आज विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। रिश्तों में किसी से भी बहस ना करें। पीला व हरा रंग शुभ है। द्वादश गुरु से लाभ मिलेगा। श्री सूक्त पाठ करें व पीले फलों का दान करें।

(Input from India TV, Live Hindustan, Times Now Hindi)