NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
05 अप्रैल 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।

आइए जानते हैं अब प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल-

1. मेष : भाग्य पर निर्भर न रहें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें, क्योंकि भाग्य स्वयं बहुत आलसी है। बुद्धिमानी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा – इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को सोच-समझकर ही निवेश करें। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिससे प्रियजनों के साथ बहस होने की संभावना हो।

2. वृषभ: आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपके मन में एक अजीब सा डर बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन यदि आप बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं, तो आप दिल खोलकर कर सकते हैं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। कामकाज में आपको किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं ।

3. मिथुन: आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा । आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा । आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी ।

4. कर्क: राशि स्वामी की उत्तम स्थिति एवं राशि पर बृहस्पति का अष्टम होकर परिभ्रमण अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति करा कर कोष की स्थिति को मजबूत करेगा। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। राज्य मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है। सायंकाल से देर रात तक देव दर्शन का लाभ लें।

5. सिंह: पठन-पाठन में रूचि रहेगी। मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करें। पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें।

6. कन्या: नवम चन्द्रमा शुभ हैं।व्यवसाय व जांब में उन्नति से प्रसन्नता होगी। शुक्र व मंगल तनाव ला सकता है।पिता का आशीर्वाद लें।आर्थिक लाभ सम्भव है।माता दुर्गा जी की पूजा करते रहें।नारंगी व आसमानी रंग शुभ है।मसूर का दान करें।

7. तुला: आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा । मेहनत के बल पर खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे । आपको धन के मामले में अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं । संपत्ति खरीदने का मन बनाने से पहले पैसे संबंधी नियम को समझना जरुरी होगा ।

8. वृश्चिक: आज किसी जरूरी काम में मित्रों का सहयोग मिलेगा। कई दिनों से अटका हुआ धन आज मिलने की पूरी उम्मीद है। इस राशि के कला छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आया है। पहले से दी गई किसी प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिल सकती है। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता आएगी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर, देवी माँ आपके सुख और सौभाग्य को बढ़ाने में मदद करेगी ।

9. धनु: आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी से संबंधित है, तो उनमें आपको राहत मिलती दिख रही है। यदि आप घूमने फिरने निकले, तो माता-पिता से परमिशन लेकर जाएं, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन यदि आपने अपने धन का निवेश किसी के कहने पर किया, तो वह बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। किसी परिजन के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

10. मकर: आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा । आपको संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी । आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगा ।

11. कुंभ: राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। आज दिवस में सफलता के लिए दुर्गासप्तशती का पाठ करें। बैगनी व नीला रंग शुभ है। गाय को केला व गुड़ खिलाएं। जांब से सम्बंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। चने की दाल का दान करें। चन्द्रमा चतुर्थ शुभ है।

12. मीन: आज आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है । कार्यक्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग है । आर्थिक दृष्टि से संतोष रहेगा । निवेश के लिए जानकार लोगों की मदद ले सकते हैं । प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है ।

(Input from Amar Ujala, Live Hindustan, Zee News)