08 अप्रैल 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।

आइए जानते हैं अब प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल-

1. मेष : मेष राशि के लोग कार्यक्षेत्र में परिवर्तन और बदलाव आने से आप कभी भी घबराते नहीं हैं। लेकिन आज कुछ ऐसे बदलाव या व्यवस्था हो सकती है जिससे आपकी हिम्मत जवाब दे देगी। इस राशि के लोग आज किसी भी तरह के कानूनी फंदे में न फंसे।

2. वृषभ: वृष राशि के जातक हमेशा ही दूसरों के भरोसा बैठकर अपने लिए भी कुछ प्राप्त कर लेने की इच्छा रखते हैं। किसी दूसरे की चेष्टा पर लाभ उठा लेना बहुत दिनों तक जारी नहीं रहेगा। एक न एक दिन आपको अपने लिए भी परिश्रम करना पड़ेगा। इसलिए जितना हो सके अपने कामों को खुद करने की आदत डालें।

3. मिथुन: आज आपको किसी अच्छी जगह पर परफॉर्मेंस करने का मौका मिलेगा । आपको कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहिए । जीवनसाथी के सुझाव से आपको पैसा कमाने का कोई नया जरिया मिलेगा। आपके दाम्पत्य रिश्ते अच्छे रहेंगे । बच्चे आपके दिन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। विरोधियों से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए । सेहत के मामले में आज आप अपने आपको बेहतर फिल करेंगे । मां कालरात्रि की पूजा करें, हर तरह की परेशानी से आप दूर रहेंगे।

4. कर्क: आज आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। इस राशि के जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, उन्हें मुनाफा मिलने की संभावना है। आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर देवी कालरात्रि आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाएंगी। आप बच्चों के साथ अधिक समय बिताएंगे। इस राशि के लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है। आपका करियर नये रूप में उभरेगा। आपके साथ सब कुछ ठीक बना रहेगा। मां दुर्गा को नारियल चढ़ाएं, सबके साथ रिश्ते बेहतर बने रहेंगे।

5. सिंह: एकादश चन्द्रमा व अष्टम सूर्य व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देंगे। आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है। पीला व सफेद रंग शुभ है। सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें। अन्न का दान करें।

6. कन्या: चन्द्रमा दशम व सूर्य सप्तम भाव में है। शिक्षा में सफलता से प्रसन्नता होगी। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। नीला व बैगनी रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं। तुला व मेष राशि के मित्रों से लाभ हो सकता है। चावल का दान करें।

7. तुला: आप अपनी बुद्धिमता और चतुराई का परिचय देते हुए अपने कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे। वाणी में मधुरता होगी जिसके कारण अपने मित्रों, रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता बनेगी। आपके घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा। आपकी जिद परिवार को परेशान करेगी।

8. वृश्चिक: दिन की शुरुआत आपके लिए बेहतर होने वाली है। आप जिस भी कार्य को अपने हाथ में लेंगे, उसमें आप सफल होंगे। दूसरों के साथ मिलकर किए गए काम में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। अगर कोर्ट-कचहरी से सम्बंधित कोई मसले हैं तो उनमें आपको राहत मिलने के आसार हैं।

9. धनु: यह दिन आपके और आपके परिवार के लिए खुशी और सुकून लेकर आएगा। प्रकृति ने आपको आत्मविश्वास और तेज दिमाग का आशीर्वाद दिया है। इसलिए इसका भरपूर उपयोग करें। यह आसपास के लोगों के साथ मिलकर काम करने का दिन है। गृह संबंधित योजनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है।

10. मकर: आशावादी रहें और उज्ज्वल पक्ष को देखें। आपका विश्वास और आशा आपकी इच्छाओं और आशाओं के लिए नए द्वार खोलती है। महत्वपूर्ण निवेश निर्णयों को एक और दिन के लिए छोड़ देना चाहिए। पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानी हो सकती है। लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से आप समस्या का समाधान निकालने में सफल रहेंगे।

11. कुंभ: आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा,लेकिन आपको अपने बिखरे व्यवसाय को संभालना होगा,तभी आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है,जिसमें उनको पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। यदि आपको किसी कार्य के लिए सलाह लेनी पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें,नहीं तो आपको कोई गुमराह कर सकता है,जो लोग अपने धन का निवेश करने की सोच रहे हैं वह दिल खोलकर करें,क्योंकि यह उनके लिए लाभदायक रहेगा।

12. मीन: आज आप बहुत खुश नजर आएंगे। आप अपने विरोधियों की आलोचना की तरफ ध्यान ही नहीं देंगे,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आप अपनी मस्ती में काम करते रहेंगे,जिससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होती दिख रही है। आप अपने किसी पुराने रुके हुए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं,जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत रहे थे। सोशल सर्कल में कार्यरत लोग मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।

(Input from Amar Ujala, Live Hindustan, Zee News, India TV)