1 जनवरी से आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन, कोरोना महामारी की वजह से लिया गया फैसला

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “1 जनवरी से आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दौरा बंद रहेगा। अगली सूचना तक गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी नहीं होगा।”

खतरनाक दर से फैल रहा ओमिक्रॉन
राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को भारत के ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1,000 के अंक को पार कर गई। कोरोना वायरस का यह अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट पूरे देश में खतरनाक दर से फैल रहा है।

कोरोना के मामलों में तेजी
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रॉन के 1,270 केस सामने आए हैं, जिनमें से 374 मरीज़ ठीक हो गए है। ओमिक्रॉन मामलों में दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ऊपर है और क्रमशः 320 और 450 केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार की रात, बिहार ने भी नए वैरिएंट के केस की रिपोर्ट। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,764 नए केस दर्ज किए जाने के बाद, भारत में कोरोना वायरस बीमारी की दैनिक संख्या लगातार तीसरे दिन भी 15000 से ऊपर जारी रही है।

पिछले 24 घंटों में 7,500 से ज्यादा मरीज भी ठीक हो गए और 220 ने वायरल की वजह से दम तोड़ दिया, देश मे अब ठीक होने और मरने वालों की कुल संख्या क्रमशः 34,266,363 और 481,080 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 के एक्टिव केस लगभग 91,361 हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


भारत सरकार के पास सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भेजा आवेदन कोविशील्ड वैक्सीन को मिल सकता है फुल अप्रूवल!