NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 10 अफगान नागरिकों की हुई थी मौत, मगर US सैनिकों को नहीं मिलेगी सजा, जानिए वजह

अमेरिका ने कहा है कि काबुल एयरस्ट्राइक के लिए किसी भी अमेरिकी सैनिक और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि इस ड्रोन हवाई हमले में 10 आम अफगान नागरिक की मौत हो गई थे। यह हमला तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जे के कुछ दिनों के बाद 29 अगस्त 2021 को किया गया था।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को हवाई हमले की उच्य स्तरीय रिव्यू रिपोर्ट मिली थी जिसमें जवाबदेही की कोई बात नहीं की कही गई थी। अमेरिका ने सितंबर महीने में माना था कि ड्रोन स्ट्राइक में सात बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई थी। किर्बी ने बताया है कि हमने यहां जो देखा उसके मुताबिक निष्पादन और प्रक्रियात्मक घटनाओं में लापरवाही, कदाचार और खराब नेतृत्व का नतीजा नहीं था।

उच्च-स्तरीय जांच में एयर स्ट्राइक को लेकर कानून का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया। मगर इसमें शामिल लोगों को पूरे तरीके से दोषमुक्त बताने से रोक दिया गया। बताया गया कि इस तरह के निर्णय कमांडरों पर छोड़ दिए जाने चाहिए। इसके बाद दो सीनियर कमांडरों ने किसी को दंडित न करने की सिफारिश की। अब जांच कमिटी ने हमले के लिए जिम्मेदार सभी अमेरिकी सैनिकों और अधिकारियों को दोषमुक्त कर दिया है।

अमेरिका ने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन के आतंकवादियों को मारने का दावा किया था मगर बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला कि इस स्ट्राइक में अफगानिस्तान के आम लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी वायुसेना के महानिरीक्षक लेफ्टिनेंट जनरल सामी सैद ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट ने इस हवाई हमले को दुखद मगर एक ईमानदार गलती बताया था।