10 भाजपा नेता को y+ सुरक्षा, हिंसा के आसार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को 10 और बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ा कर उन्हें वीआईपी सिक्योरिटी दे दी गई है। गृहमंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 10 और बीजेपी नेताओं को वाई स्तर की सुरक्षा प्रदान कर दी है। होम मिनिस्ट्री ने सीआईएसएफ को बंगाल के 10 नेताओं को सुरक्षा देने के लिए कहा है, जिसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को वाई प्लस स्तर की सुरक्षा दी गई। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा समीक्षा करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस स्तर की सुरक्षा दी। मिथुन की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए गए हैं। वहीं झारखंड से भाजपा के नेता निशिकांत दुबे की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई।
सूत्रों की माने तो आईबी की रिपोर्ट के बाद गृहमंत्रालय ने बंगाल क करीब 50 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है। उन्हें एक्स और वाई स्तर की सुरक्षा दी गई है। करीब 71 वीआईपी को सीआईएसएफ की सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल बंगाल में बीजेपी नेताओं पर लगातार हो रहे हमले के बाद खूफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी। जिसके आधार पर बंगाल के बीजेपी नेताओं को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जा रही है।