5 राज्यों में जाएंगे और भाजपा को हराएंगे, दिल्ली के पास हाईवे जामकर बोले आंदोलनकारी

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के बाद आज किसान ब्लैक डे मना रहे हैं. किसानों ने दिल्ली के निकट कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) हाई-वे को जाम कर दिया है. आंदोलनकारी किसानों के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने कहा, हम किसानों ने मिलकर ये हाईवे बंद किया है. यहां सबकुछ शांतिपूर्ण चल रहा है. हम आंदोलन को और तेज़ कर रहे हैं, महापंचायतों में भीड़ आ रही है.”

राजेवाल ने कहा. “हम पांचों राज्यों में जाकर बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हराएंगे. हम लोगों से बीजेपी को वोट न करने की अपील करेंगे. आगे मीटिंग करके और आपस में निर्णय लेकर किसान आंदोलन को और तेज करेंगे.”

हाइवे को जाम करने के बाद किसान नेताओं आज टोल प्लाजा को फ्री कराने का निर्णय लिया है. किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को मुक्त कराएंगे और काला दिन मनाएंगे.

बता दे कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डरों पर 24 नवंबर से ही आंदोलन शुरू कर दिया था. इस आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, अलग-अलग कारणों से अब तक कुल 248 लोगों की जान जा चुकी है.