NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना वायरस के 1086 नए मामले देश में, 12 हजार से कम एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना के 795 मरीज मिले थे। वहीं, सोमवार को 913 मामले सामने आए थे। भारत में एक्टीव केस के मरिजों कि संख्या 11,871 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,198 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में कमी हुई है। एक्टिव केस 12 हजार से कम हो गए हैं। अभी देश में कोरोना के 11,871 सक्रिय मामले हैं।

दो साल बाद सोमवार को करीब कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे। जो कि अब तक का सबसे कम आंकड़ा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 71 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,21,487 हो गई है।

बता दें कि कोरोना के मामलों में चार दिन बाद बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले, एक अप्रैल को 1260, दो अप्रैल को 1096, तीन अप्रैल को 913 और चार अप्रैल को 795 मामले सामने आए थे।

डेली पाजिटिविटी रेट 0.23 फीसद हो गया है। वहीं रिकवरी रेट कि बात करें तो यह भी 98.76 फिसदी बताई गई है। देस में 185.04 करोड़ लोग कोरोना के टीके कि खुराक ले चुके हैं।