जल्द ही जारी होने वाला है यूपी में 10वीं और 12 का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के परिणान आने का इंतज़ार अब खत्म होने ही वाला है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी क्लास के लाखों स्टूडेंट्स रिज्लट की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। यूपीएमएसपीने परिणामों को लेकर कोई आधिकारीक नोटीफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि यूपीएमएसपी (UPMSP) 10वीं और 12वीं क्लास के परिणामों की घोषणा मई के आखिर तक या जून के पहले हफ्ते में जारी कर देता।

आपको बता दें कि बिहार, मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों ने अपने यहां दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है, तो कई अन्य बोर्ड भी परिणामों की घोषणा करने वाले हैं। इसी को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी कभी भी जल्द ही जारी हो सकते हैं।

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को लेकर जारी की गई आधिकारिक घोषणा को यूपीएमएसपी (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

UPMSP के द्वारा जारी किए जाने वाले परिणामों को लेकर यह देखा गया है कि आमतौर पर यह बोर्ड एक दिन पहले ही परिणाम के तारीख की घोषणा करता है। राज्य में उत्तर पुस्तिकाओं 271 केंद्रों पर चैक हुई हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 2.25 करोड़ से अधिक परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब पूरा हो गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं के सात मुख्य विषयों में पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए प्रश्नों के लिए मुख्य परीक्षकों से परिक्षार्थियों को बराबर अंक देने का निर्देश भी दिया था।

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे रिजल्ट
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in

ऐसे देखें रिजल्ट
• सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
• होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक या टैप करें, रिजल्ट जारी होते ही आपको डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करवा दिया जाएगा।
• फिर नीचे अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
• आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
• नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।

ईमेल पर भी मिलेंगे रिजल्ट
अमर उजाला की खबर के मुताबिक इस बार 10वीं और 12वीं के रिज़्लट जारी होने के बाद छात्रों को परिक्षा के परिणाम उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर भी भेजे जाएंगे। यह कदम छात्रों के लिए बहुत ही सुविधापूर्ण होगा।