NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फ्रॉड बाबा के पास से मिली 11 लाशें, लोगों को देता था मल मूत्र खाने की सलाह

देश दुनिया में अंधविश्वासी लोगों की कमी नहीं है, और इस अंधविश्वास को पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं बाबा, मोलाना, पादरी या जो नाम आप समझ सको। ऐसे ही एक फ्रॉड बाबा को गिरफ्तार किया है थाइलैंड पुलिस ने। जो अपने भक्तों को कहता था कि अगर बीमारियों से बचना है तो अपने मल मूत्र का सेवन करें।

दरअसल इस ढोंगी बाबा का नाम थावी नानरा(75) है, जिसे पुलिस ने थाइलैंड के छैयाफुम से गिरफ्तार किया है। छैयाफुम के जंगल में रह रहे इस फ्रॉड बाबा के कैंपसाइट पर छापा मारकर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस को कई गंभीर सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस उसे कड़ी सजा देने की तैयारी हो रही है। इस फर्जी बाबा के आश्रम से करीब एक दर्जन से ज्यादा अनुयायियों के साथ ताबूतों सहित 11 लाशें भा मिलीं।

फर्जी बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं रहा था। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस फर्जी बाबा को पकड़ने के लिए गई तो बाबा के अनुयायी पुलिस के साथ भिड़ गए। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाबा थावी नानरा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को शक है कि ये 11 लाशें बाबा के अनुयायियों की ही हैं। शहर से दूर घने जंगल में रहने की वजह से ये बाबा अब तक पुलिस से बचा रहा। रिपोर्टस के मुताबिक फर्जी बाबा का ये काला कारनामा पिछले कई सालों से चल रहा था।