NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,109 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर छह फीसदी के करीब

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,109 नए मामले सामने आए जो बीते दिन के मुकाबले 27% अधिक हैं।

इस अवधि के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 1,265 मरीज़ रिकवर हुए व सक्रिय मामलों की संख्या 4,325 हो गई।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में पॉज़िटिविटी रेट 5.87% दर्ज हुआ और कोविड-19 से 1 मौत दर्ज हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक दिन में कोरोना के 18886 टेस्ट किए हैं। इसमें से 13509 आरटीपीसीआर व 5377 एंटीजन टेस्ट हुए हैं।

होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 2958 है, जबकि 1265 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 273 है। इसमें से आईसीयू में 81, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 85 व वेंटिलेटर पर 12 मरीज भर्ती हैं।

बीते एक दिन में 29345 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 1861 ने पहली व 5512 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। एहतियाती खुराक लगाने वाले लोगों का आंकड़ा 21972 है।