NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस जंगल में छिपे हैं आर्मी के 12 जवान, तस्वीर देख आप भी रह जायेंगे दंग

यूं तो सोशल मीडिया पर हर रोज़ हज़ारों तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं। मगर आज एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख कर आप भी दंग रह जायेंगे। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई आर्मी के जवान एक जंगल में छिपे हुए हैं। इस तस्वीर में कुल 12 जवान छिपकर दुश्मनों का इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें पारखी हैं और आप इन जवानो को ढूंढ लेंगे, तो आप छिपे हुए 12 जवानों को खोज निकालिए। हो सकता है कि आपका पूरा वीकेंड इन आर्मी के जवानों को खोजने में निकल जाये।

इस तस्वीर को साल 2017 में The Army in London – HQ London District नाम के पेज द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। आज तक कई लोगो में इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया मगर बहुत काम ही इस चैलेंज को सॉल्व कर पाए हैं। अगर आपको यह लगता है कि आप इस चैलेंज को पूरा कर लेंगे तो आप इस तस्वीर में छिपे कुल 12 जवानों को खोज निकालिए।

क्या आपको छिपे हुए जवान मिले? अगर न मिला हो तो परेशान ना हों, हम इसका जवाब आपको बता देंगे। यहां निचे आपको एक तस्वीर दिख रही हैं, जिसमें छिपे हुए सभी 12 जवान आपको मिल जाएंगे। लाल घेरे में आर्मी के सभी 12 जवान बहुत ही सावधानी से जंगल में छिप कर बैठे हुए हैं। लोगों को बहुत ही मुश्किल से इस सवाल का जवान मिले हैं। आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करें ताकि दिमागी कसरत हो सके।