NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 125 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आ रही हैं। इटली से अमृतसर पहुंची इंटरनेशनल फ्लाइट में कोरोना का विस्फोट हुआ है। फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट में कुल 179 यात्री मौजूद थे। जिसमें 160 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें 125 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ लोगों को यही क्वारंटाइन किया गया है, जबकी बाकि मरीज़ों को उनके ज़िलों में क्वारंटाइन किया जाएगा जिसके लिए टीम काम कर रही है। साथ ही सभी यात्रियों के सैंपल ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इन सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से उतरे चार्टर विमान यूयू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अधिकारियों के अनुसार, बाकी यात्रियों में 19 बच्चे थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है।

बता दें, कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 325 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी हैं। वहीं, 19,206 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं। कुल मारने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।