NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले, 16 मरीजों की गई जान

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में महज 131 नए मामले सामने आए और 16 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। अब संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है।

नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,31,270 हो गया हैं, वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,839 हो गई है। बीते 24 घंटे में 355 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए, जबकि रविवार को इनकी संख्या 376 थी। दिल्ली में अब तक 14,03,205 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 3226 एक्टिव मामले हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 6714 पर आ गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,556 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 59,425 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और शेष 131 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब तक 2.03 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने और लगातार दो हफ्ते से संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहने के कारण दिल्ली सरकार ने रविवार को रेस्तरां और साप्ताहिक बाजारों पर 14 जून से आंशिक छूट देने की घोषणा की थी।