मुंबई के एक अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, सामने आईं तस्वीरें

जेजे अस्पताल (मुंबई) में ब्रिटिश काल के दौरान बनी एक सुरंग मिली है। यह सुरंग करीब 200 मीटर लंबी है। इसकी आधारशिला पर 1890 की तिथि अंकित है।

एक अधिकारी के मुताबिक, जिस भवन के नीचे सुरंग मिली है उसका इस्तेमाल महिलाओं व बच्चों के इलाज के लिए मेडिकल वॉर्ड के तौर पर होता था और इसे नर्सिंग कॉलेज में बदला जा रहा है।

सर जेजे अस्पताल की आधारशिला तीन जनवरी 1843 को रखी गई थी। सुरंग की मिली आधारशिला पर तिथि 1890 होने को देखते हुए संकेत मिलता है कि इसका बहुत बाद में निर्माण कराया गया होगा।

अस्पताल के अधिकारी आगे की जांच के लिए सुरंग की सभी जानकारी कलेक्टरेट व पुरातत्व विभाग को उपलब्ध कराएंगे।

इसके पहले भी मुंबई में अंग्रेजों के काल की सुरंगें मिल चुकी हैं। 2016 में मुंबई के मालाबार हिल स्थित राजभवन में ब्रिटिश कालीन सुरंग मिली थी। यहां 500 साल पुराना बंकर भी मिला था।