NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,417 नए मामले सामने आए, 3 मौतें हुईं दर्ज

दिल्ली में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 1,417 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 3-मौतें दर्ज की गईं।

इस समयावधि में 2,094 लोग संक्रमण से रिकवर हुए और पॉज़िटिविटी रेट 9.42% से घटकर 7.53% दर्ज हुआ।

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,91,772 मामले सामने आ चुके हैं और 26,411 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल 6,146 सक्रिय मामले हैं। वहीं, गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 केस आए थे।

हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर दिल्ली सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। दिल्ली के लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है।

इसी क्रम में दिल्ली के कई बाजारों में शुक्रवार को बिना मास्क के एंट्री बैन कर दी गई है।