बंगाल के रास्ते भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी

जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कम से कम 15 आतंकवादी इस साल की शुरुआत से पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और उनमें से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं।

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ के अधिकारी के अनुसार 15 में से शेष 5 आतंकी पश्चिम बंगाल में ही रुक गए, जिनमें से 3 को रविवार 11 जुलाई को कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर इन संदिग्ध आतंवादियों ने बताया कि जेएमबी के 10 संदिग्ध आतंकवादी ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में चले गए हैं।

बंगाल में अतिरिक्त बचे जेएमबी के शेख शकील और सलीम मुंशी की एसटीएफ को तलाश है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान नजीऊर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में हुई है।

दबोचे गये जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों के साथी देश में दूसरी जगहों पर छिपे हैं। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भी उनके बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है।