पुंछ में LoC के पास 15 पैकेट हेरोइन बरामद, पाकिस्तान से हो रही थी तस्करी

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने बालाकोट सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव से यह बरामदगी की है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा (15 पैकेट) पॉलीथिन के पैकेट में हेरोइन भरी हुई पाई गई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

दिल्ली में 60 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला

उधर देश की राजधानी में 40-वर्षीय एक महिला को करीब 60 लाख रुपये की हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बात कि जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की पहचान उत्तम नगर इलाके के ओम विहार में रहने वाली सुनीता के रूप में किया गया है।

पुलिस ने सुनीता के पास से कुल 60.87 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। महिला के पास से 31,167 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने कहा कि हेरोइन की आपूर्ति की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर सुनीता को उत्तम नगर के पास ओम विहार फेज-5 से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया था।