NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
15 श्रद्धालुओं की अमरनाथ यात्रा के दौरान मौत, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के कारण इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं के मौत हो गई है, तो वहीं 40 लोग लापता हैं। मृतकों में सात महिलाएं और 6 पुरुष हैं। दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 लोग लापता है और पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। है। अचानक आई बाढ़ की वजह से 25 टेंट तबाह हो गए हैं। साथ ही तीन सामुदायिक किचन भी डैमेज हुए हैं जिन्हें श्रद्धालुओं को भोजन मुहैया कराने के लिए बनाया गया था।

सेना ने रडार के साथ खोजी कुत्ते भी उतारे
भारतीय सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। साथ ही लापता लोगों को तलाशने का काम भी जारी है। 2 वॉल राडार और 2 खोजी कुत्तों को पवित्र गुफा में ले जाया गया है। इन्हें शरीफाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान के लिए घटनास्थल तक ले जाया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अमरनाथ गुफा के आसपास आज भी हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि इस त्रासदी के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक जनरल अतुल करवार ने कहा कि हमारी तीन टीमें यानी 75 बचावकर्मी बचाव में लगे हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा तीन जून को शुरू हुई थी।