15 श्रद्धालुओं की अमरनाथ यात्रा के दौरान मौत, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के कारण इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं के मौत हो गई है, तो वहीं 40 लोग लापता हैं। मृतकों में सात महिलाएं और 6 पुरुष हैं। दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
Amarnath cloudburst: Death toll rises to 15
Read @ANI Story |https://t.co/NyBca5dfid#AmarnathCloudburst #DeathToll #RescueOperation pic.twitter.com/eVymE47h3j
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2022
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 लोग लापता है और पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। है। अचानक आई बाढ़ की वजह से 25 टेंट तबाह हो गए हैं। साथ ही तीन सामुदायिक किचन भी डैमेज हुए हैं जिन्हें श्रद्धालुओं को भोजन मुहैया कराने के लिए बनाया गया था।
#WATCH | 2 Through Wall Radars & 2 search & rescue dogs moved to the holy cave for rescue operation via helicopters from Sharifabad #AmarnathYatra pic.twitter.com/sOPlbudWCd
— ANI (@ANI) July 9, 2022
सेना ने रडार के साथ खोजी कुत्ते भी उतारे
भारतीय सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। साथ ही लापता लोगों को तलाशने का काम भी जारी है। 2 वॉल राडार और 2 खोजी कुत्तों को पवित्र गुफा में ले जाया गया है। इन्हें शरीफाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान के लिए घटनास्थल तक ले जाया गया।
#WATCH | Indian Army along with Army dogs carrying out rescue operation in cloudburst affected area at the lower Amarnath Cave site
(Source: Indian Army officials)#AmarnathCaveCloudBurst pic.twitter.com/KpkrF4Si3Y
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH | Indian Army continues rescue operation in cloudburst affected area at the lower Amarnath Cave site
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/0mQt4L7tTr
— ANI (@ANI) July 9, 2022
मौसम विभाग का अनुमान है कि अमरनाथ गुफा के आसपास आज भी हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि इस त्रासदी के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक जनरल अतुल करवार ने कहा कि हमारी तीन टीमें यानी 75 बचावकर्मी बचाव में लगे हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा तीन जून को शुरू हुई थी।
Jammu & Kashmir | 15 dead in the Amarnath cloud burst incident. Rescue operation continues. The foot yatra has been temporarily suspended: Indian Army officials pic.twitter.com/7N5iBpftbW
— ANI (@ANI) July 9, 2022