NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
15 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला टी20 विश्व कप

भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 सितंबर 2007 को पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था।

एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था। भारत ने फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रनों का टोटल बनाया था जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रनों पर सिमट गई थी।

15 साल बाद आज भी जब कटी हुई बाजुओं वाली टीशर्ट में धौनी विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए टीम साथियों के साथ किसी तस्वीर में नजर आते हैं तो देश के क्रिकेट प्रशंसकों को वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाती हैं। भारत के लिए ये ट्रॉफी इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे कुछ ही महीने पहले भारत को वनडे विश्व कप में लीग दौर से बाहर होना पड़ा था।

अंतिम ओवर का रोमांच

पहली गेंद – ने वाइड फेंकी, 1 रन (6 गेंद, 12 रन की जरुरत)

पहली गेंद – कोई रन नहीं (5 गेंद, 12 रन की जरुरत)

दूसरी गेंद – छक्का (मिस्बाह उल हक) (4 गेंद, 6 रन की जरुरत)

तीसरी गेंद – आउट (मिस्बाह उल हक) (भारत 5 रन से जीता)

हालांकि इसके बाद भारत कभी टी20 विश्व कप नहीं जीत पाया। लेकिन श्रीसंत द्वारा कैच लपके जाने के बाद भारतीय टीम, कप्तान धोनी का सेलिब्रेशन मनाते वो दृश्य आज भी लोगों को याद है।