3 दिन मुफ्त करें सफर दिल्ली की नई ई-बसों में
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की नई इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से लेकर 26 मई तक तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की का मौका दिल्ली सरकार ने दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मुफ्त यात्रा के बारे में जानकारी डीटीसी के अधिकारियों ने दी। अधिकारी ने इस बारे में बताया कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Delhiites will be able to travel free of cost for 3 days in the 150 electric buses which are to be flagged off by CM Arvind Kejriwal in the national capital tomorrow, May 24, announces Delhi Govt
— ANI (@ANI) May 23, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली की सड़कों पर ई-बस के चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। इसके साथ ही लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरुकता भी बढ़ेगी। इस दैरान इंद्रप्रस्थ डिपो दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे। हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक साथ बस में सवारी की।
150 नई इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली ने प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में एक कदम और आगे बढ़ाया | LIVE https://t.co/Yn1IOt3dwn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2022
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें”।
प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें।#IrideEbus pic.twitter.com/NGWByo6uIJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2022
सोमवार को परिवहन विभाग की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 24.05.2022 से 26.05.2022 तक की अवधि के अन्तराल पर डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इसमें कि डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को इस बारे में सूचित करने को भी कहा है, ताकि वे डीटीसी की द्वारा संचालित सभी नई इलेक्ट्रिक बस में तीन दिन की अवधि के दौरान किसी भी यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें”।
वहीं डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि 150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा। आने वाले जून और जुलाई के महिनें में डीटीसी के पास 150 और ई-बसें आएंगी। जनवरी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी।
इन रुटों पर चलाई जाएंगी बसें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीव्र मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो, कनाट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट रूट पर भी चलेंगी।
दिल्ली सरकार ने ई-बसों को और बढ़ावा देने के साथ अधिक से अधिक लोगों को इसमें यात्रा, अनुभव, प्रचार और प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा की है। जिसमें मुफ्त दिल्ली सरकार ने यात्रियों को सवारी के साथ-साथ ई-बसों की सेल्फी लेकर हैशटैग #IrideEbus को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करने का भी आग्रह किया है। ऐसा करने से किसी तीन टॉप यात्रियों के पास आईपैड जीतने का मौका भी होगा।
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के सपनों को सच होते देख रहा हूँ, मैं दिल्ली को बदलते देख रहा हूँ।
इलेक्ट्रिक बसों की आज से शुरुआत होने पर सभी दिल्लीवासियों को बधाई! pic.twitter.com/wl8Pr5a4E8
— Kailash Gahlot (@kgahlot) May 24, 2022
ई-बसों पर राजनीति शुरू
वहीं दिल्ली में इन ई-बसों के शुरू होने के साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि “अभी और भी इलेक्ट्रिक बसें आयेंगी और आदेश ने इसके लिये पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया। उन्होने कहा कि “देश के पीएम मोदी जी कि वजह से दिल्ली में ई-बसें आ पाई हैं”।
#DelhiNews : दिल्ली को 150 ई-बसें मिलने पर @adeshguptabjp ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा
'इससे दिल्ली में प्रदूषण में कमी आएगी' – आदेश गुप्ता@OfficeOfAdeshG | @BJP4Delhi | #ElectronicBus | #ApnaChannel pic.twitter.com/UUKKGWor6Q
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 25, 2022
असके अलावा आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को का क्रेडिट चोर भी कहा। उन्होने दिल्ली के सीएम पर क्रेडिट लेने का आरोप लगाया। इनके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी दिल्ली सरकार पर क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुये कहा कि “पैसा केंद्र का और वाहवाही केजरीवाल लूटने की कोशिश कर रहे हैं”।