देश में बीते 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 1,542 नए केस, 1,919 लोग हुए रिकवर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,542 नए मामले सामने आए जबकि 1,919 लोग इससे रिकवर हुए हैं।

बकौल स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,28,913 हो गई है।

वहीं, सक्रिय मामले भी कम होकर 26,449 हो गए हैं। अब तक 4,40,77,068 लोग रिकवर हुए हैं।

भारत सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में अब तक 219 करोड़ 37 लाख 66 हजार 738 लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है।

वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटे में 4 लाख 23 हजार 87 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई।