देश में बीते 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 16,866 नए केस, 18,148 लोग हुए रिकवर
भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले भारत में 24 घंटों में 16,866 नए मामले सामने आए हैं।
लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट चौंकाने वाले तरीके से बढ़ी है। मौजूदा समय में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.03 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत है।
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #AmritMahotsav pic.twitter.com/8pFGIz7XT2
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 25, 2022
इस बीच पूरे देश में अब तक 87.27 करोड़ जांच की जा चुकी हैं।
बता दें कि रविवार को कोरोना के 20279 नए मामले सामने आए थे। कल की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में 17 फीसदी की गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18148 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक देश में कोरोना के कुल 4 करोड़ 39 लाख पांच हजार 621 मामले सामने आ चुके हैं।