देश में बीते 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 1,946 नए केस, 2,417 लोग हुए रिकवर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,946 नए मामले सामने आए जबकि 2,417 लोग इससे रिकवर हुए हैं।

बकौल स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,28,923 हो गई है। वहीं, कुल 4,40,79,485 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 25,968 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 18 अक्टूबर को COVID-19 के 1 हजार 542 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, 19 अक्टूबर को कोरोना के केसों में इजाफा हुआ है। कल के मुकाबले आज कोरोना के 404 नए केस अधिक मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26,834 हैं।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण देश में हुई मृतकों की संख्या 5,28,905 है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण फालने की दैनिक बहुत कम रह गई है। कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,57,544 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देश भर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.33 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।