दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ कैश और सोने के सिक्के बरामद
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है। सोमवार को उनके और उनके सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि ईडी को सत्येंद्र जैन और उनके एक करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपये कैश मिले हैं।
Live: ED raids Satyendar Jain's aide; over Rs 2cr cash, 133 gold coins found https://t.co/pWR35RHa3V
— TOI Top Stories (@TOITopStories) June 7, 2022
इसके साथ ही एक किलो से ज्यादा सोना भी मिला है, जिसमें 133 सोने के सिक्के शामिल हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत उनके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।
जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था।