2 सिख लड़कियों को जबरन बना दिया गया मुसलमान, उसके बाद कर दी गई बुजुर्ग से शादी

जम्मू कश्मीर में दो सिख लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद सिख समुदाय भड़क गया है। श्रीनगर में सिख समुदाय के लोगों ने इस धर्मांतरण के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। अब इस पूरे मामले पर श्रीनगर में शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर एस सिरसा ने कहा, ‘2 सिख लड़कियों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन किया गया और एक अलग धर्म के बुजुर्ग पुरुषों से शादी कर दी गई। मैं इस मसले पर केंद्र से कार्रवाई की अपील करता हूं।’ सिरसा रविवार को सिख लड़कियों के कथित जबरन धर्म परिवर्तन और शादी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। सिरसा ने कहा कि जिस लड़की की मुस्लिम से शादी की गई है उसकी पहले से ही 2-3 शादियां हो चुकी हैं।सिरसा ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश की तरह यहां भी धर्मांतरण कानून लागू किया जाए।

अकाली दल के नेता ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमें घाटी में अल्पसंख्यक सिख लड़कियों की सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। अमित शाह ने कहा है कि लड़कियों को जल्द ही उनके परिवारों को वापस कर दिया जाएगा। गृह मंत्री ने अल्पसंख्यकों की चिंताओं पर चर्चा के लिए जल्द ही जम्मू-कश्मीर सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है। मनजिंदर सिरसा ने कहा, ”गृह मंत्री अमित शाह ने हमें बताया कि वह कल से राज्यपाल के संपर्क में हैं और पूरी स्थिति की निगरानी खुद कर रहे हैं। अमित शाह ने हमें आश्वासन दिया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमारा सिख प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में उनसे मुलाकात करेगा।”