NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
20 मई 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।

आइए जानते हैं अब प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल-

1. मेष: मेष राशि के लोगों के लिए आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन लोगों की आर्थिक मदद करने में बीत सकता है। आज आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा मोटे कर्ज दे सकते हैं। हो सकता है की आज आपकी किसी कठिन समस्या का हल निकल आएं। फिलहाल, बड़ों से सलाह लेना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी अपने से थोड़ा समय के लिए दूर जाने की स्थिति आ सकती है।

2. वृषभ: वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को हल करने में बीतने वाला है। आज किसी कॉम्पिटिशन में आपकी जीत हो सकती है। लेकिन, इसके लिए आपको पूरी मेहनत और लगन के साथ जुट जाना है।

3. मिथुन: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके व्यवसाय में कुछ योजनाओं को बनाना होगा और आप उसी कार्य को करें,जो आपको अत्यधिक प्रिय हो,क्योंकि आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको कुछ नए-नए आईडिया आएंगे,जिन्हे आपको तुरंत आगे बढ़ाना होगा, तभी आप उनसे लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी प्रिय अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपका अपने किसी मित्र से झगड़ा हो सकता है।

4. कर्क: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विचारों का स्वागत होगा और आपको आपका मनपसंद कार्य सौंपा जाएगा। आपको अपने अधूरे पड़े कार्यों की सुध बुध लेनी होगी और उन्हें पूरा करना होगा,नहीं तो वह लंबे खींच सकते हैं। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और अपने लिए नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपके कड़वे स्वभाव के कारण आपके परिवार के सदस्य आपसे थोड़ा परेशान रहेंगे। माता जी आपको कोई जिम्मेदारी सौंप सकती हैं, जिससे आपको समय रहते पूरा करना होगा।

5. सिंह: सूर्य का वृष व गुरु का अष्टम गोचर आज आपको प्रत्येक कार्यों में सफलता देगा। स्वास्थ्य सुख में वृद्धि होगी। बैंकिंग व मैनेजमेंट फील्ड के छात्रों को जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। पीला व लाल रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें।पीले फलों का दान करें।

6. कन्या: सप्तम गुरु व नवम सूर्य शुभ हैं। 08:45 am के बाद जॉब में उन्नति से प्रसन्नता होगी। चन्द्रमा व शनि यात्रा दे सकता है।पिता का आशीर्वाद लें। आर्थिक लाभ सम्भव है। हनुमान जी की पूजा करते रहें। हरा व आसमानी रंग शुभ है। गुड़ का दान करें।

7. तुला: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है। आज आपकी काबिलियत को देखकर कई लोग आपसे प्रभावित होंगे। सोसायटी में आपको सम्मानित किया जा सकता है । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है । घर में रखे पुराने टी.वी. या फ्रिज को बेचने पर उम्मीद से ज्यादा पैसे मिल सकते हैं ।आज किसी बात को लेकर किसी मित्र से थोड़ी अनबन हो सकती है, बेहतर होगा फालतू की बहस करने से बचें । आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । आपको अपना हुनर दिखाने के लिए कई सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

8. वृश्चिक: आज का दिन सामान्य रहेगा। ऑफिस के काम को पूरा करने में थोड़ी अड़चने आ सकती है लेकिन किसी सहकर्मी की मदद से परेशानियां दूर हो जाएंगी । आज परिवार में किसी पार्टी का आयोजन करने से सभी सदस्यों में तारतम्य बना रहेगा। किसी नये काम को शुरू करने जा रहे हैं, तो पहले अपने माता-पिता की राय लेना अच्छा रहेगा । सोसायटी के लोग आज आपके सामाजिक कार्यों से खुश रहेंगे । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा । लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है।

9. धनु: आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। आज बच्चों के साथ किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। परिवार में प्यार बढ़ेगा। आज किसी काम से दोस्त के घर जा सकते हैं ।इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। प्रेम-प्रसंग में सफलता निश्चित है। आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा ही रहेगा। विरोधी पक्ष आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।

10. मकर: आज आपका मन स्थिर रहेगा । ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी। साथ ही सीनियर्स आपके काम से खुश होकर कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं । बेहतर होगा कि आज किसी दूसरे के काम में बेवजह अपनी राय न दें । अगर आज कोई मित्र आपकी प्रशंसा कर रहा है तो सावधान रहिये, इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है । स्वास्थ्य आज पहले से ठीक रहेगा । इस राशि के पोस्टमैन के लिए आज का दिन अच्छा है । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आएगा।

11. कुंभ: आपकी राशि में शनि देव विराजमान हैं. शनि देव आपकी राशि के स्वामी भी हैं। आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आज के दिन समाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। आजीविका के क्षेत्र में वकील, जज या सरकारी विभाग से जुड़े मित्रों के साथ ज्यादा कनेक्ट रहना चाहिए, वर्तमान में उसके साथ बॉन्डिंग बढ़ेगी। व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा है। प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें है, तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए, यदि डील पक्की ही करने जा रहें हैं, तो कागजी कार्यवाही देख सुन कर करें।

12. मीन: सबसे अधिक हलचल आपकी ही राशि में देखने को मिल रही है। मीन राशि में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है। गुरु, शुक्र और मंगल आपकी ही राशि में विराजमान हैं। आज के दिन वाणी के कारण संबंधों में खटास आ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं करनी है, अन्यथा तय नहीं कर पाएंगे कि आपका सही मित्र कौन है और कौन नहीं। नौकरी कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा, चुनौतियां मिल सकती हैं। महिला बॉस या सहकर्मी से विवाद न करें, बल्कि उनका सम्मान करना लाभकारी होगा।

(Input from Amar Ujala, Live Hindustan, Zee News, India TV)