हांगकांग में 2000 चूहे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने सभी को दिया मारने का आदेश

इंसानों के बाद अब जानवरों में भी कोरोनासंक्रमण के मामले आ रहे हैं। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हांगकांग में कम से कम 2000 हम्सटर जो चूहे जैसे दिखने में होते हैं, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हांगकांग प्रशासन ने सभी संक्रमित चूहों को मारने का फैसला सुनाया है। हांगकांग प्रशासन ने जानकारी दी है कि एक पालतू जानवर की दुकान में कई हम्सटर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिनों दुकान में एक कोरोना पॉजिटिव वर्कर काम कर रहा था जिससे चूहे भी संक्रमित हो गए।

हांगकांग के अधिकारियों ने बताया कि चूहों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इनके आयात-निर्यात पर भी रोक लगाई जाएगी। वहीं, पालतू जानवरों की दुकान के एक कर्मचारी के सोमवार को हुई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने साफतौर पर कहा है कि 7 जनवरी के बाद प्रभावित दुकानों से खरीदे गए सभी हैम्स्टर्स को मार दिया जाएगा।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे हम्सटर अधिकारियों को सौंप दें, जिन्होंने स्टोर से हैम्स्टर की खरीदारी की थी। साथ ही हांगकांग में सभी दुकानों को हैम्स्टर की बिक्री बंद करने का आदेश जारी किया है। 22 दिसंबर से पालतू जानवरों की दुकानों से हम्सटर खरीदने वालों को भी कोरोना की जांच करानी होगी। रिपोर्ट आने तक इनलोगों को आइसोलेशन में रहने की अपील की गई है।

बात दें, हांगकांग में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कुछ समय पहले पुलिस ने दो लोगों को कोरोना से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वायरस से लक्षण पाए जाने के बाद दोनों ने कथित तौर पर आइसोलेशन में रहने के बजाय घर से बाहर कदम रखा था।