22 जवान शहीद हो गए और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं: रमन सिंह ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में 22 जवानों ने शहादत दे दी। इसको लेकर देश गु्स्से में है।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब राज्य में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है, और राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ‘ऐसे समय में जब कम से कम 22 जवानों ने अपनी जान गंवाई है और 30 से अधिक जवान घायल हुए हैं, और COVID की मृत्यु दर बढ़ रही है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।’ बता दें कि बघेल रविवार शाम असम से लौटे थे।

मालुम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। वे सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंग। अमित शाह इसके साथ ही नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि भी अर्पित करेंगे।इसके साथ वे घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को कम से कम 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।