बुधवार, मार्च 29, 2023

पंचायत चुनाव के कारण हरियाणा के 4 ज़िलों में 22 और 25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

हरियाणा सरकार ने बताया है कि पंचायत चुनाव के कारण फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 और 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

इस दौरान, राज्य सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, 22 नवंबर को ज़िला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होगा जबकि 25 नवंबर को पंच और सरपंच का चुनाव होगा।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन संबंधित जिलों के सभी विभागों के अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

5 से 11 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 नवंबर को दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है। इन जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं।

हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं।

इन 4 जिलों में कुल 2,655 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 615 संवेदनशील और 781 संवेदनशील हैं। तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 प्रखंड हैं। इनमें से 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य और 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress