NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ऑक्सीजन की कमी से 24 लोगों की गई जान, राहुल गांधी ने कहा-  “ये मौतें है या हत्या?

कर्नाटक राज्य के चामराज नगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कथित तौर पर कमी होने से 24 लोगों की मौत होने को लेकर कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर के इस्तीफे की मांग की।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ये मौते हैं या हत्या? इनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ‘सिस्टम’ के जागने से पहले लोगों को और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?’’

उन्होंने कोरोना रोधी टीके को लगाने की धीमी गति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की नीतिगत पंगुता से वायरस के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती।

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बी एस येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘येदियुरप्पा सरकार की लापरवाही के कारण हत्या हुई है। स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।’’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य की सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है और किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रही है।उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हालात को संभालने में सक्षम नहीं हैं।

बता दें कि चामराज नगर में जिला अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है। जिसको लेकर विपक्ष हमलावर होती जा रही है।