कुरान की 26 आयतें देती हैं आतंक को बढ़ावा? वसीम रिजवी की याचिका पर भड़का गुस्सा
सिया मुस्लिम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान के 26 आयतों को लेकर एक याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और इस मामले में याचिकर्ता वसीम रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया हैं। रिज़वी ने अपनी दलील में कहा था कि कुरान की ये 26 आयतों में गैर मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और उनकी हत्या को प्रेरित करने वाली बातें लिखी हैं।
जस्टिस रोहिंटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह याचिका विचार करने लायक नहीं है। पीठ में जस्टिस बीआर गवई और ऋषिकेष रॉय भी शामिल थे।
रिज़वी ने अपनी याचिका में कहा था कि कुरान की ये 26 आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए ताकि आतंकी गतिविधियों से मुस्लिम समुदाय का नाम न जुड़ सके। रिज़वी ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि इन आयतों से देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा है।
वसीम रिजवी के इस कदम से मुस्लिम समाज का गुस्सा भड़क गया है। राहत मोलाई कोमी एकता संगठन की ओर से मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने वसीम रिजवी का सिर काटककर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश: सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिजवी का सिर कलम करने पर 11 लाख देने का ऐलान। बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने किया ऐलान। राहत मोलाई कोमी एकता संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया ऐलान pic.twitter.com/ttVSzSBYy2
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 13, 2021