गाजियाबाद के इंदिरापुरम के झुग्गियों में लगी भीषण आग, चपेट में आई गोशाला में 38 गायों की जलकर मौत

गाजियाबाद से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक गोशाला में आग लगने की वजह से 38 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं, और घंटों कोशिशों के बाद आग पर काबू पाई गई। हादसे में घायल हुई गायों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां कई गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि मरने वाली गायों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर डीएम राकेश कुमार सिंह और कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में श्रीकृष्ण गऊशाला में बेसहारा घूमने वाली गायों को लाकर रखा जाता था। गोशाला संचालक सूरज पंडित ने बताया कि गोशाला में करीब सौ गायें बंधी थीं। गोशाला की बगल में स्थित झुग्गियों और कबाड़ में बीते रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई और देखते ही देखते आग की चपेट में पूरी गोशाला भी आ गई।

उसके बाद गोशाला में गायों की देखभाल कर रहे राजकुमार ने तुरंत इसकी सूचना सूरज पंडित को दी और गायों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कुछ गायों को खोला जो बाहर की ओर भाग गईं, लेकिन ज्यादातर गायों की दम घुटने और जलने की वजह से मौत हो गई।

मौके पर घटनास्थल पर जिलाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। डीएम ने बताया कि इस मामले पर एक टीम बनाई गई है, जो इस आग लगने के कारणों की जांच करेगी। अधिकारियों से जल्दी ही जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है। फिलहाल अभी गायों के मरने की सटीक संख्या सामने नहीं आई है और आगे की जांच की जा रही है।